आगरा।। दिल्ली-आगरा हाइवे पर स्थित केडी डेंटल कॉलेज के सामने दोपहर को उस समय चीख पुकार मच गयी जब ट्रक और टेम्पो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादस की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी तो वहीं लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नियती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना भीषण था कि टेंपों सवारों को खून से लथपथ सड़क पर देख सभी के हाथ पांव फूल गए। शवों की बेकदरी हो गयी थी तो सबसे ज्यादा दर्दनाक स्थिति उस युवती की थी जिसके पैर कट गए थे। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने साइड से खड़े टेम्पो में इतनी जोर से टक्कर मारी की टेम्पो पलटता चला गया और सावरिया इधर उधर उछल कर गिर गयी। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार बने युवा पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए थे। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गयी है जिनकी पूजा रानी उर्फ़ कोमल निवासी अलीगढ, अरुण पुत्र प्रेमराज निवासी बुलंदशहर, गिरीश पुत्र हरगोविंद निवासी अलीगढ़, युधिष्ठार निवासी अलीगढ़, प्रियंका पुत्री युधिष्ठर निवासिअ अलीगढ़ के रूप में शिनाख्त हो गयी है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment