कहा-पुरान मानदेय न मिलने तक नहीं करेंगी बीएलओ का कार्य
फिरोजाबाद।। जसराना के तहसील सभागार में तहसीलदार बिंदा प्रसाद पटेल ने जसराना तहसील के तीनो ब्लाको की आशायें, आंगनवाडी कार्यकत्री और रोजगार सेविकाओ-सेवको की आज दोपहर बैठक बुलाई और सभी को वोट काटने और बढाने के लिये बीएलओ का कार्य सौपने की बात कही। इसी पर सभी आशायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं रोजगार सेवको ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बीएलओ का कार्य नही करने को कहा। उन्होंने कहा कि उनके पास और भी कार्य है पिछले बार का भी मानदेय अभी तक नही मिला है।तहसीलदार ने उन्हे काफी मनाने का प्रयास किया पर वह नही मानी। उन्होने साफ कह दिया जब तक उनका मानदेय नही मिलेगा तब तक वह बीएलओ का कार्य नहीं करेगी। इस दौरान उनकी तहसीलदार से नोक झोक भी हुई पर वह अडी रही । काफी देर तक हंगामा भी चलता रहा तो तहसीलदार को मीटिंग समाप्त करनी पडी। यह सारी जानकारी जसराना के क्षेत्रीय संवाददाता के माध्यम से प्राप्त हुई।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment