Translate

Thursday, June 21, 2018

चार बार ज्ञापन देने के बाद भी नही की गई कोई कार्यवाही

रायबरेली। एक ओर भाजपा सरकार चाहती है कि प्रदेश में भृस्टाचार की जड़े जहां -जहां है उनको सरकारी आलाधिकारी जड़ से खत्म करें। लेकिन जिस भी अधिकारी से आस लगाई जाती है ज्यादातर वो अधिकारी अपने कार्यो का निर्वहन ही नही करते है। मामला अभी हाल ही की खबर से ताल्लुक रखता है। विगत कुछ दिनों पहले लालगंज के व्यापारी विजय रस्तोगी से खाद्य विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत मांगी थी। जिनमे सिर्फ एक ही सख्श को एन्टी करप्शन टीम ने 50,000 /-  रुपये लेते हुए रंगे हांथो पकड़ा था। रिश्वत लेने के प्रकरण में खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी व लालगंज के खाद्य निरीक्षक अरुण कुमार की भी शामिल होने की पुष्टि की गई । सभी लोगों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। लेकिन तब से लेकर आज तक उक्त दोनों लोगों पर कोई भी कार्यवाही नही हो पाई है। शशांक त्रिपाठी और अरुण कुमार आज भी खुले आम घूम रहे है। और दोनों ही रोजाना पीड़ित परिवार को धमकी भी दे रहे है। प्रशाशन सिर्फ और सिर्फ मूक दर्शक बना हुआ है। पूरे जिले का व्यापारी उक्त प्रकरण को लेकर आंदोलित हो चुका है। जब तक उक्त दोनों खाद्य अधिकारियों को गिरफ्तार न किया जाए तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने भी 3 बार रायबरेली जिला अधिकारी संजय कुमार को ज्ञापन सौपा है। आज फिर सभी व्यापार मंडल के लोगों ने मिलकर इस समस्या को लेकर जिला अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने में प्रदेश उपाध्यक्ष / जिला अध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: