मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।अतिक्रमण को लेकर नगर में एएसपी घनश्याम चौरसिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने चिन्हित जगहों पर जाकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए अपने आप अतिक्रमण हटाने की बात कही। अधिकारियों ने साफ अतिक्रमणकारियों को बताया अगर शाम तक पूरा अतिक्रमण आप सभी ने नहीं हटाया तो बलपूर्वक अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। शाहजहांपुर गोला मार्ग पर रोड से 10 फीट दोनों तरफ किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा। नगर क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होगी प्रेशर हार नहीं बजाएं को लेकर फ्लेक्स व पंपलेट भी वितरण कराए गए। अतिक्रमण हटाने के बाद अगर अतिक्रमण किया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।किसी भी प्रकार की कोई भी सिफारिश नहीं मानी जाएगी। नगर में एसडीएम बी0डी0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज जे पी यादव अधिशासी अधिकारी आर के राय दल बल के साथ नगर में भ्रमण किया।प्रशासनिक अधिकारियों को देख नगर के अतिक्रमणकारियों ने देख कर ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले कुछ दुकानदारों को रोककर वहां अतिक्रमण न होने से दुकानदारों को कैसे हो लाभ इस विषय पर चर्चा की एक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भी दुकानदारों से बात की गई भीड़भाड़ वाले अधिक क्षेत्रों में वनवे का सिस्टम लागू जल्द से जल्द कराए जाने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने कोतवाली निरीक्षक को निर्देश दिए।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment