Translate

Tuesday, June 26, 2018

62वे सालाना उर्स मे एक दूसरे के मे दिल खोल मिले : अभिजीत सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर।  बिठूर कानपुर भारत  से नफरत मिटा दे या अल्लाह फिर एक ऐसा दीप जला दे या अल्लाह एक दूजे के साथ मिलकर रहे हम सब इस भारत को ऐसा बना दे मेरे  अल्लाह यह पंक्तियां कानपुर के मशहूर कव्वाल सलीम परवाज वारसी ने हजरत बाबा पीर पहलवान शाह के 62वें सालाना जलसे  में कव्वाली  के माध्यम से कहे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत बाबा पीर पहलवान शाह का सालाना जलसा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कव्वाली का आयोजन किया कव्वाली में एक और ग्वालटोली कानपुर के मशहूर  कव्वाल सलीम परवाज वारसी तो दूसरी ओर करिश्मा ताज  ने कव्वाली के माध्यम से आए हुए सभी लोगों का मन मोह लिया इस कव्वाली का आयोजन हर वर्ष हिंदू मुस्लिम एकता पार्टी की ओर से किया जाता है।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के  बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर किया उन्होंने मन से बोलते हुए कहा कि जब तक हम एक दूसरे के सुख दुख और त्यौहारों में हिस्सा लेते रहें तब तक भारत को कोई भी गलत ताकत बरबाद नहीं  कर सकती l इस मौके पर प्रमुख रुप से कमेटी के रशीद खान बबलू शमशाद आलम छोटे खान मौजूद थे l

No comments: