Translate

Friday, June 15, 2018

विकासखण्ड फूलबेंहड़ के गूम गॉव मे सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया

लखीमपुर-खीरी ।  सम्भावित बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोंगों को बचाने के लिए उत्तर-प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (यू0पी0एस0डी0एम0ए0) के निर्देशन मे गुरूवार को विकासखण्ड फूलबेंहड़ के गूम गॉव मे सफल मॉकड्रिल  का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल मे प्रशासन की तरफ से 03 फायर वाहन, 01 मिलेट्री वाहन, 01 पी0ए0सी0 वाहन, 04 बस, 02 डम्पर, 01 जे0सी0बी0, 03 एम्बुलेंस, 50 छोटे वाहन तथा 03 मोटर वोट, 20 लाउड हेलर, 10 लाइफबॉय (रिंग), 30 लाइफ जैकेट आदि उपकरण एवं वाहन प्रयोग में लाये गये। इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों जिन्हें बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध मे विभिन्न भूमिकायें दी गयी हैं, ने भी मॉकड्रिल मे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह इन्सीडेण्ट कमाण्डर, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा स्टेजिंग एरिया कमाण्डर तथा अखिलेश यादव उपजिलाधिकारी निघासन प्लानिंग सेक्सन, पूरन सिंह राना तहसीलदार निघासन, अभिमन्यु कुमार तहसीलदार धौरहरा और अनिल यादव तहसीलदार पलिया रिस्पॉन्सिबिल ऑफिसर, बलवीर सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इमेर्जेंसी आपरेशन सेन्टर, ए0के0 चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल एड, आर0के0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सेफ्टी अफिसर, बृजेश कुमार डीआईओ एनआईसी इनफार्मेशन आफिसर ,डीएसओ डी0एन0 श्रीवास्तव लाजिस्टिक सेक्सन, संजय कुमार सक्सेना तहसीलदार गोला रिलीफ सेल्टर, तिलक सिंह डीएसटीओ लाइजन आफिसर के रूप मे नामित किये गये है। पूरा मॉकड्रिल तीन भागों मे सम्पन्न हुआ। लाजिस्टिक सेक्सन के अन्तर्गत खाद्यान्न की आपूर्ति, चिकित्सा संचार आदि का पूरा अभ्यास कराया गया। प्लानिन्ग सेक्सन द्वारा बाढ़ की कार्ययोजना तैयार करना सूचनाओं का एकत्रीकरण उनका विशलेषण संसाधनों के अनुरक्षणों का पूरा अभ्यास कराया गया। जबकि बाढ़ से बचाव की कार्यवाही संचालित किये जाने का भी पूरा अभ्यास किया गया।  इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त सीएमओ डा0 मनोज अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन बीके सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन पीके सिंह, तहसीलदार सदर, बी0डी0ओ0 फूलबेंहड़, बी0डी0ओ0 नकहा तथा मुकीमुलहक मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद रहे। 

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: