Translate

Monday, June 18, 2018

सफाई को लेकर प्रधानमंत्री माना संवेदनशील है पर स्थानीय प्रशासन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। यह है बिठूर का थाना और यहाँ पसरी गन्दगी जिसे स्थानीय प्रशासन के उस विभाग की दरकार है । जिसमे काम करने वाले कर्मचारी बस इसी बात का वेतन पाते है ताकि नगर का चप्पा साफ रहे अब गन्दगी रहेगी तो भई डेंगू मलेरिया के कीटाणु तो पन्ने ही । जहाँ तक प्रधानमंत्री जी जो तमाम विवादो के बावजूद इस बात के लिए चर्चा मे रहते है।पहली जिस तारीख से उन्होने पीएम पद का चार्ज सम्भाला चौदह घन्टे की कौन कहे देश को न ई उचाई तक ले जाने के लिए उनके वर्किंग टाइम का को पक्का नही। फिर वे कर्मचारी महज जिन्हे क्षेत्र  की सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी है वे अपनी जिम्मेदारी से क्यो कतराते है। शिकायत तो यह भी है कि बीते दो माह से थाने के नीचे की नाली भी साफ नही की गयी। हाला कि इन सबके लिए कही न कही थाना प्रशासन भी जिम्मेदार है जो नगर पंचायत पर सख्ती दिखा उक्त गन्दगी का सफाया नही करवा पा रहा है।

No comments: