Translate

Saturday, June 16, 2018

सीएम के चलाए गए स्वछता अभियान की उड़ाईं जा रही जोरों सोरों से धज्जियाँ ,ग्राम प्रधान व जिम्मेदार अधिकारी मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार स्वछता अभियान चलाकर हर ग्राम पंचायतों को बेहतर बनाने में लगी है तथा दूसरी तरफ अधिकारी गण गांव-गांव जाकर के स्वच्छता को जागरूक करने मे लगे हुये है। लेकिन कुछ ग्राम पंचायत के प्रधानो की मनमानी के चलते गाँव के हालात अभी भी सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ स्वच्छता को लेकर करोड़ों रूपया भी ग्राम पंचायतो पर खर्च कर रही है। बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोगियापुर मे जो बिना बारिश होते हुए भी भोगियापुर ग्राम पंचायत मे कुछ गलियों की नालियाँ बजबजाती नजर आ रही व नालियों में दूषित पानी भरा रहता है। लेकिन भोगियापुर ग्राम पंचायत के प्रधान की उदासीनता के चलते गाँव का विकास कोसों दूर हैं। मोहम्मदी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भोगियापुर मे नालियों की सफाई ना होने से गलियों की नालियां दूषित पानी से लबालब भरी हुई हैं। इस समस्या को ग्राम प्रधान भी नहीं दे रहे ध्यान। ग्रामीणों ने बताया कि भोगियापुर की मैंन रोड से लेकर स्कूल तक जाने वाले रास्ते पर जरा सी बारिश मे सड़क पर भर जाता है गंदा पानी, जिससे यह साबित होता है कि नालियों की सफाई न होने के कारण पानी की निकासी अचानक रूक जाती हैं , व नालियों का पानी न निकलने से नालियों मे पानी एक जगह इकट्ठा होने के कारण लम्बी बिमारियों का खतरा बना रहता है जिससे आसपास, रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते है प्राथमिक स्कूल की मेन रास्ते पैदलयात्रियों, रहागीरो के निकलने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सामना। जिसे देख ग्राम प्रधान व जुम्मेदार लोग मौन।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: