Translate

Thursday, June 28, 2018

धौराहरा सांसद रेखा वर्मा के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड़ जामकर विरोध जताया

लखीमपुर खीरी।। धौराहरा सांसद रेखा वर्मा के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड़ जामकर विरोध जताया । मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में रोड को खाली कराया ।मौके पर पहुंचे नायब तहसील दार ओ 0पी0 मिश्रा को ज्ञापन सौंपा ।खुद को भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा बताने वाले युवाओं ने शनिवार को धौरहरा लोकसभा सीट की भाजपा सांसद के खिलाफ मोहम्मदी में जमकर प्रदर्शन किया। इन युवकों ने गोला मोहम्मदी रोड जाम कर दिया और सांसद रेखा वर्मा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। भाजपा सांसद के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। आनन-फानन में पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा और लाठियां फटकार कर लड़कों को मौके से हटाया।भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजपा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े प्रशांत द्विवेदी नाम के युवक की अगुवाई में तमाम युवकों ने मोहम्मदी में जोरदार प्रदर्शन किया। इन युवकों का कहना था कि भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने अपने चार साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी न सड़क पर ध्यान दिया और ना ही पुल-पुलिया ही देखे। इन लड़कों ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया था। बावजूद इसके प्रशासन इस से बेखबर रहा। शनिवार को युवक सड़क पर उतर आए। इन लड़कों ने गोला मोहम्मदी रोड जाम कर दिया और सांसद के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, लड़कों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और उनकी पार्टी और संगठन में पूरी आस्था है, लेकिन दोबारा सांसद ने अपनी वादा खिलाफी से उन को आहत किया है। प्रदर्शन, रोड जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कों को तितर-बितर कर दिया, लेकिन इससे भाजपा के अंदर नया भूचाल खड़ा हो गया है। सांसद रेखा वर्मा का कहना कि मैं तो दिल्ली मे हूँ मुझे नहीं पता विरोध प्रदर्शन के बारे मे ,ज्यादा तर मै क्षेत्र में ही रहती हूं।विकास में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी है।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: