आगरा।। दोपहर के समय जिला अस्पताल इस समय लड़ाई का मैदान बन गया जब जिला अस्पताल में अचानक गोलियां चलने लगी। गोलियों की आवाज से जिला अस्पताल में अफरा तफरी मच गई और डॉक्टर, मरीज व कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस फायरिंग में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब जिला अस्पताल की इमरजेंसी में अंधाधुंध फायरिंग चल रही थी उस समय थाना शाहगंज के सिपाही राजपाल सिंह ने पुलिस का दायित्व निभाया और बहादुरी दिखाते हुए जिला अस्पताल में एक हमलावर को पकड़ा है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए जिसके बाद जिला अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया है। बताया जाता है कि अकोला निवासी दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। एक पक्ष अकोला निवासी अजय, मनोज और दूसरे पक्ष के राकेश में मंगलवार को मारपीट हो गई। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग करने की कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों पक्षों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जैसे ही दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर आमने सामने आये वैसे ही दोनों में एक बार फिर मारपीट होने लगी। इसमें एक पक्ष राकेश के लोगों ने फायरिंग कर डाली जिसमे दूसरे पक्ष अजय के गर्दन में गोली लग गई। जिसे तुरंत इलाज के लिए गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में गोली मारने के बाद आरोपी हतियार लहराते हुए भाग गए। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में फायरिंग की सूचना पर कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। अधिकारियो ने बताया कि जमीन के विवाद में गोलीबारी हुई है। गोली मारने वाले आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है। वहीं थाना शाहगंज पुलिस के सिपाही ने एक हमलावर को पकड़ा लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment