Translate

Saturday, June 16, 2018

संगठन के कार्यकर्ताओं ने मारा छापा, स्कूटी पर मांस लादकर ले जा रहे दो अभियुक्त एक पकड़ा दूसरा फरार

आगरा। पिछले कई समय से आगरा महानगर के अंदर गोकशी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है हिंदू ही आगे संगठन के जिला संयोजक संजय जाट और गौ सेवक संजय मल्होत्रा को कल रात को सूचना मिली कि सुबह नाई की मंडी से गाय का मांस लेकर विभिन्न क्षेत्रों में उस मांस की बिक्री होनी है और कई गो कस स्कूटी और मोटरसाइकिल पर उस मास को लेकर धनौली और पक्की सराय मैं बेचेंगे इसी को लेकर रात को ही गोरिल्ला पद्धति से संगठन के तेज तर्रार कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर दी प्रातः 5:00 बजे से ही नाई की मंडी चौराहे से लेकर रावली तक 55 कार्यकर्ताओं की टीम मुस्तैदी से वह पशुओं का इंतजार करने लगे नाई की मंडी चौराहे पर स्वयं संजय जाट और संजय मल्होत्रा सुभाष पार्क पर यश चौधरी दीपक यादव ठाकरान चौराहे पर रंजीत सिंह अतुल गर्ग जिला  मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष गोविंद पाराशर वरिष्ठ सह संयोजक रोनक ठाकुर तथा रावली पर तथा रावली पर गौ सेवक धर्मेंद्र शर्मा एवं महानगर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने मोर्चा संभाल रखा था तभी नाई की मंडी की तरफ से दो स्कूटी पर मांस को लादे हुए युवक आते हुए दिखाई दिए संजय जाट ने पूरी टीम को मोबाइल के जरिए जो नेटवर्क संभाल रखा था सबको सूचना दे दी  उन गोकशी करने वालों ने अपनी गाड़ी को बहुत तेजी से रावली की तरफ दौड़ा दिया काफी मशक्कत के बाद होटल इंपीरियल के पास उन लोगों को दबोच लिया जिसमें एक ने रोनक ठाकुर की गाड़ी में टक्कर मारते हुए गाड़ी को साईं की तकिया की तरफ भगा ले गया लेकिन दूसरे गोकशी करने वाले को संगठन के लोगों ने पकड़ लिया और उसको थाना रकाबगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।थाना रकाबगंज पुलिस ने उस युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम वकील  पिता का नाम शकील बताया थाना पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों से तहरीर लेकर वकील के खिलाफ मुकद्दमा लिखकर मांस को अपने कब्जे में ले लिया तथा मंटोला से डॉक्टरों की टीम को बुलाकर मांस का सैंपल भरवा दिया इस दौरान जिला संयोजक संजय जाट और गौ सेवक संजय मल्होत्रा ने कहा है कि जिस तरीके से आगरा की धरती पर गोकशी खुलेआम की जा रही है वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ईद के जो इस पर्व पर गाय माता को काटकर उसका मांस को खाने की तैयारी कर रहे थे उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है आगरा की धरती पर गोकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे ही गोरिल्ला पद्धति से छापामार कार्रवाई की जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष गोविंद पाराशर एवं गौ सेवक संजय मल्होत्रा कर रहे थे और इस पूरे ऑपरेशन का संचालन जिला संयोजक संजय जाट कर रहे थे  इस गोरिल्ला ऑपरेशन में  रौनक ठाकुर, अंकित चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह, यश चौधरी ,दीपक यादव, जितेंद्र राजपूत, हिमांशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: