Translate

Friday, June 15, 2018

जिले की प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम झारा खेमपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम झारा खेमपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी व उनका निराकरण किया ।क्षेत्र के गांव झारा खेमपुर में आयोजित चौपाल में प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कर्म योगी और प्रदेश में धर्म योगी की सरकार है दोनों सरकारों का एकमात्र लक्ष्य जनता के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है चौपाल में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आंकड़ों में नहीं काम में विश्वास रखती हूं योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने अधिकारियों से आंकड़े न पूछ कर सीधे जनता से प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय ,उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन ,बिजली कनेक्शन, आज की जानकारी ली उन्होंने कहा कि जिन पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वह आवेदन करें उन्हें भी सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार तमाम जनहितकारी योजनाएं चला रही है प्रशासनिक अधिकारियों व हम लोगों का कर्तव्य है कि उन योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने ग्राम झारा खेमपुर में पहुंचने के बाद वहां अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की चौपाल को क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने भी संबोधित किया चौपाल का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता अनूप सिंह चौहान युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह अतुल रस्तोगी रजनीश बाजपई हरभजन सिंह अंकुर यादव उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रभारी निरीक्षक खंड विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे         ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: