Translate

Tuesday, June 26, 2018

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में हुई चेकिंग। चेकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने आपराधिक वारदात करने वाले शातिर चोर को धर दबोचा

आगरा।। मंगलवार सुबह आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर चेकिंग टीम के हत्थे चढ़ गया। इस शातिर चोर को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सुबह करीब चार बजे रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट के प्लेटफार्म नं0 4/5 पर झांसी साइड की ओर बनी कोठरी की के पास से गिरफ्तार किया है। इस शातिर चोर से मोबाइल और नशीला पाउडर बरामद हुआ है। जीआरपी ने शातिर चोर के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। चोर से 6 कीमती स्मार्ट फोन, 150 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलाम, 600 रूपये नगद की बरामदगी हुई है। मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक होशियार सिंह व उप निरीक्षक आरपीएफ अनिल कुमार गौतम मय हमराही कर्मचारीगणों की मदद से इस शातिर अभियुक्त को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम गौतम पुत्र सतीश निवासी म०नं० 25/40 शालीमार होटल के सामने मौहल्ला चक्कीपाट, छिपीटोला थाना रकाबगंज आगरा है। जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ने बताया कि शातिर चोर गौतम पेशेवर अपराधी है। पूछताछ में पता चला है कि चलती ट्रेन में यात्रियों के समान की चोरी करता था। जिसने कई वारदातों का खुलासा किया है। इस शातिर चोर के पकड़े जाने से ट्रेनों में हो रही चोरी, लूट, छिनैती, जहरखुरानी की घटनाओं पर काफी अंकुश लगेगा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: