Translate

Thursday, June 28, 2018

नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने नगर के कई वार्डों के मोहल्लों में पानी के टैंकर भिजवाये

नवावगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी जी ने नगर के कई वार्डों के मोहल्लों में पानी के टैंकर भिजवा के पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर वासियों को थोड़ी राहत पहुचायीं है वही नगर के मदारी खेड़ा, शीतल गंज, बकतबली खेड़ा, बंगला, पछियांव आदि मोहल्लों में टैंकर के द्वारा पानी की आपूर्ति की गयी।यह आपूर्ति जब तक स्थायी तौर पर जल समस्या का समाधान नहीं हो जाता, अनवरत रूप से प्रतिदिन चालू रहेगी साथ ही अगर किसी नगर वासी को अपने मोहल्ले में पानी की आवश्यकता हो तो नगर पंचायत में सूचित करे तुरंत समाधान किया जायेगा।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: