Translate

Tuesday, June 19, 2018

गोमती सेवा समाज  द्वारा गोमती के प्रसिद्ध अमरी घाट पर डस्टबिन लगाकर सफाई कार्य किया गया

लखीमपुर खीरी।। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लखीमपुर खीरी के सतपाल सिंह की मुहिम  वाली टीम गोमती सेवा समाज  द्वारा गोमती के प्रसिद्ध अमरी घाट पर डस्टबिन लगाकर सफाई कार्य किया गया। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह ने गोमती को बचाने की ऐसी मुहिम छेड़ी की अब विलुप्त होती जा रही गोमती नदी को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग अब उनके साथ खड़े होने लगे हैं , शायद ऐसा इस लिए हो रहा है क्योंकि अब लोगों को वास्तव में गोमती के समाप्त होने के डर सताने लगा है  बताते चले की गोमती इससे पहले मोहम्मदी तहसील का  पुरेना घाट पर इतिहास में कभी नही सुखी थी लेकिन इस वर्ष दुर्भागय है की नदी पूरी तरह सूख चुकी है जहां कभी लोग नाव से पार कर उसपार जाया करते थे वहां अब नाव तो दूर की बात है जूते उतारने की आवश्यकता नही पड़ती , घाट पूरी तरह सूख गया है , विलुप्त होती गोमती को बचाने की मुहिम मोहम्मदी के विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर सतपाल सिंह ने  एक वर्ष पूर्व शुरू की थी , आज उनके साथ युवाओ का एक बड़ा तबका जुड़ चुका है और सभी मिल कर गोमती को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे है
आपको बताते चलें कि गोमती सेवा समाज संगठन द्वारा गोद लिए अमरी घाट पर पर्या वरण दिवस के मौके पर प्लास्टिक आदि कचरा बीन कर साफ सफाई कर युवाओ को प्रकृति के प्रति संदेश दिया गया इस मौके पर संबोधित करते हुए सतपाल सिंह ने कहा की लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी , क्योंकि लोग सोचते है की उनको निमंत्रण दिया जय तभी वो लोग वहां जाएंगे , उन्होंने कहा की प्रकृति सभी की है इसलिए सभी को बिना बुलाय कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। इस मौके पर मोहम्मदी के प्रसिद्ध समाज सेवी शिवम राठौर ने अमरी देवी घाट को अपने पैसे से जे सी बी मशीन द्वारा बराबर करवाने की बात कही , कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बी जे पी की नेता नीरज वर्मा ने अधिक से अधिक पेड़ लगवाने और गोमती को अविरल बनाने के लिए हर संभव मदत करने की बात कही , इस कार्यक्रम के मौके पर सतपाल सिंह , मंदीप सिंह, ओमप्रकाश ओपी , प्रशांत मिश्रा, गोविन्द गुप्ता, अनुभव गुप्ता , अजय अजय बाजपेई ,शुभदीप सिंह, रूपेश राठौर, आकाश सैनी, अनूप बाजपेई , प्रियांशु ,  नीरज वर्मा, शिवम राठौर, अतुल रस्तोगी,कल्लू मिश्रा, रजनी सैनी , हैरि गिल ,  आदि लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: