आगर।। हिन्दू जागरण मंच उन्नाव नगर कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रमुख रूप से मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए शिवनगर वार्ड इकाई की घोषणा की | विमल द्विवेदी ने कहा कि मिशनरीज स्कूल ,बालीवुड द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने से हमारी नई पीढ़ी धर्म से दूर होती जा रही है जिसे रोकना होगा क्यों कि गौ ,गँगा ,गयत्री,वेद के बिना हिन्दू समाज प्राणहीन शरीर है हमे मठ,मंदिरों को पुनः अपने स्वरुप में लौटाना होगा जो समाज के लिए शसक्त माध्यम है | उन्होंने नारीसशक्तिकरण पर जोर देते हुए लवजिहाद जैसे कुचक्र से बचने के लिए स्कूलों ,कालेजो में छात्र ,छात्राओ , अभिभावकों को लेकर जागरूकता अभियान व हिन्दू वहनो को ऐसे मुस्लिम लडको से होशियार रहने की अपील की जो नाम बदल कर,हाथो में कलावा बांधकर अपने प्रेम जाल में फसाते है | बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ व आम लोगो से लवजिहाद , धर्मान्तरण,हिन्दुओ ,सनातन धर्म ,हिन्दू देवी देवताओ व हिन्दू संगठनो के विरुद्ध टिप्पड़ी करने वालो के विरुद्ध आन्दोलन तेज करने व हिन्दू परिवारों में जागरूकता अभियान चलाये जाने की अपील की | जिलाअध्यक्ष अजय त्रिवेदी द्वारा शिव नगरवार्ड इकाई की घोषणा की जिसमे वार्डअध्यक्ष उदयपाण्डेय,उपाध्यक्ष पंकज ,वीरेन्द्रजैश वाल,मन्त्री अक्षयप्रताप सिंह,कोषाध्यक्ष यशशुक्ला,प्रसाशन प्रमुख सचिनअवस्थी ,प्रक्षिक्षण प्रमुख ऋतिक जैशवल,युवाप्रमुख हिमान्शुशर्मा ,कार्यालयप्रमुख आदर्श मिश्रा, बनाये गये अध्यक्ष द्वारा संगठन को नगर , वार्ड व गाँव गाँव तक पहुचाने व राष्ट्रहित रक्षक अभियान चलाकर लोगो को जोड़ने का आवाहन किया |इस अवसर पर नगर महामंत्री धर्मेन्द्रशुक्ला, नगरमन्त्री अखिल मिश्रा,अमन तिवारी,विष्णु शंकर, शिवम् आज़ाद, शिवांक वर्मा,आदर्श मिश्रा, अर्पित तिवारी,रजावर्मा,राहुलजैशवल,सूरजदीक्षित,आशीष कुमार,सौरभबाजपाई,राहुल दुबे,सौम्य शुक्ला, शैलेन्द्र, सूर्यप्रकाश,महेन्द्रकुमार, नरेन्द्र कुमार, उमाकांत मिश्रा, ओमकार मिश्रा, रामेन्द्र अग्निहोत्री,अजय बाजपाई,आदि सैकड़ो राष्ट्र्रक्षक मौजूदरहे |
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment