लड़की के पिता ने दी पुलिस को सूचना
जसराना।। थाना जसराना के गांव नगला हरीसिंह निवासी डोरीलाल ने अपनी पुत्री रेनू की शादी थाना नारखी के गांव आसलपुर निवासी शशीकांत पुत्र डोरीलाल के साथ सात दिन पहले तय की थी। नियत तिथि 28 जून की सायं बरात गांव में पहुंची तो ग्रामीणों के साथ परिवारीजनों ने बारात का स्वागत एवं सत्कार किया।द्वाराचार एवं अन्य कार्यक्रमों के बाद सुबह 6 बजे मंडप की तैयारी चल रही थी कि तभी किसी ने बताया कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गायब हो गया है। दूल्हा गायब होने की सूचना से कन्या पक्ष के साथ वर पक्ष में हडकंप मच गया। दूल्हे का तलाशने का प्रयास किया। न मिलने पर कन्या के पिता ने थाने को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। कन्या के पिता ने कहा कि दूल्हे की पहली पत्नी मर चुकी है। कल शाम के समय उसने एक अंगूठी एवं जंजीर की मांग की थी। न देने पर दूल्हा नाराज होकर सुवह मंडप से भाग गया। मंडप में बधू बनने के इंतजार में बैठी रेनू अभी भी दूल्हे का इंतजार कर रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment