Translate

Wednesday, June 20, 2018

बिना किसी के टेण्डर उठाये चलाया जा रहा है यह साइकिल स्टैण्ड

जबकि मुख्य बाजार में चलाया जा रहा ,नही है इसको किसी का कोई ख़ौफ़

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में सर्विस रोड पर चलता ये वाहनों का स्टेण्ड तो वही खाने पीने के समान की ठेली भी लगाई जाती है जी हाँ जिला अस्पताल से लेकर ट्रामा सेंटर के पास तक सर्विस रोड पर बेखोफ चल रहा है वाहन स्टेण्ड दिन में तो लगता ही है मगर रात्रि के समय सरकारी ट्रामा सेंटर की बाउंड्री के बाहर रस्सी बांधकर लगाया जाता है ये स्टेण्ड जिसका बाकायदा टोकन देकर वाहन खड़े कराये जाते है जिसे किसी का कोई डर अथवा ख़ौफ़ नही है, न जाने किसके आदेश से लगता है ये स्टेण्ड वही दूसरी तरफ खाने पीने का सामान व गुटका व अन्य सामान बिक्री करने वालो की ठेली भी लगाई जाती है वही सुभाष तिराहे पर खड़े ऑटो रिक्शा भी अपनी भागीदारी निभाने में पीछे नही है जिसके कारण एम्बुलेंस सहित मरीजो व उनके तीमारदारों सहित वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को मुसीबत का शिकार होना पड़ता है। न जाने क्यों नही होती इन सभी पर कोई कार्यवाही ।इनको किसी का डर नही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: