Translate

Saturday, June 30, 2018

सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने एवं प्रबन्धन में सुधार लाने हेतु शासन के बड़े निर्णय

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि मा0 गन्ना मंत्री श्री सुरेश राणा ने सहकारी चीनी मिलों की कार्य कुशलता बढ़ाने एवं प्रबन्धन में सुधार लाने हेतु नई कार्य संस्कृति विकसित किये जाने के निर्देश दिये हैं। इस क्रम में प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, उत्तर प्रदेश शासन, श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने, प्रबन्धन में सुधार लाने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत सभी चीनी मिलों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश निर्गत कर दिये हैं और हर शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात कार्मिक की समय से उपस्थित अवश्य सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों में एक अतिरिक्त क्वैड से की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी, ताकि पेराई सीजन के दौरान, चीनी मिल की सफाई के लिए, चीनी मिल को बन्द नहीं करना पड़े। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि गोदाम में चीनी मिल का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर गन्ना समितियों के खाली गोदामों या राजकीय गोदामों को भी किराये पर लिया जायेगा, साथ ही मिल परिसर एवं कार्यालय में स्वरूछता की संस्कृति एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन उपायों के क्रियान्वयन से सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी, जिसके फलस्वरूप न सिर्फ सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा वरन् सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलें प्रदेश के गन्ना किसानों की बेहतर सेवा करने में सक्षम होगीं।

No comments: