Translate

Wednesday, June 27, 2018

ठेकेदार की जेसीबी खाली हाथ वापस गिराने गयी थी अतिक्रमण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कभी कभी प्रशासन को जनता के गुस्से का सामना करना पडता है। और अपनी बनाई गयी योजना को धराशायी होते देखना पडता है।ऐसा ही कुछ आज शहर के इन्दिरानगर मे एक मिट्टी के ढेर को उठाने जा रही ठेकेदार की भेजी जेसबी को कार्यक्षेत्र तक पहुचने से पहले वापस लौटना पडा।बताते चले इन्दिरानगर के लोगो ने अपनी अपनी कारें रोड के बीचो-बीच खडी करदी। जब उसे जाने रास्ता नही मिला तो मजबूरी वश जेसीबी को वापस ले जाना पडा। इस सम्बन्ध मे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने बताया की इलाके मे अतिक्रमण एलआईजी 47 के भवन के गेट के सामने जिस तरह बढा रक्खा है जब तक नही हटाया जाता इन्दिरानगर का कोई भी अतिक्रमण नही गिरेगा।जब इस विषय पर केडिए के राम अवैध यादव से जानकारी चाही उन्होने कहा अगर दरवाजे के सामने सीढी वगैरह बनी है तो उसे जायज माना जाएगा।अग्रवाल की माने तो फुटपाथ पर किसी एक का अधिकार नही हो सकता वह सार्वजनिक हुआ करता है। किसी एक को ब्लाइंड करना मतलब दालमे कुछ काला है।

No comments: