Translate

Tuesday, June 26, 2018

मिनी प्रोजेक्टर पर किसानो ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की सलाह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर शिवली रोड निकट दिलीप नगर स्थित क्रसी विज्ञान केन्द्र मे क्षेत्रीय किसानो का मेला लगा हुआ था। खासकर महिंलाओ मे विशेष उत्सुकता नजर आई। सभी की नजर प्रोजेक्टर जिस पर विश्व पर अपनी धाक जमाने वाले युग-पुरुष प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रसारण आने वाला था।शासन द्वारा किसानो के हित की कौन कौन सी योजानाए चलाई जा रही है की जानकारी से किसान भाई खुश दीखे। बाद आए किसानो को केन्द्र द्वारा लंच पैकेट वितरण किया गया। इस मौके पर दूसरी बार स्थानांतरित हो कर आए क्रसी वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष अशोक कुमार ने पत्रकारो पर अपनी मंशा बताते हुए कहा कि क्षेत्र के क्रसि विकास के लिए महामहिम राष्ट्रपति को बुलवाना चाहते है। यदि उनके पवित्र कदम  केन्द्र मे पड गए तो क्षेत्र के किसानो की तकदीर चमक जाएगी।श्री कुमार ने बीते तीन सालों मे केन्द्र की जो प्रगति की उससे उन्होने अपनी पूर्ण सन्तुष्टी से इन्कार किया। उन्होने बताया कि केन्द्र मे अभी बहुत कुछ करवाना चाहेंगे ताकि किसानो को भटकना न पडे इस मौके पर उनके अलावा डा0अरविन्द कुमार,डा0 सोहन लाल वर्मा,डा0 अभिमन्यु, डा0 राकेश राम,डा0 राजकुमार , डा0 एम के सिंह,अलावा प्रमोद कुमार उपस्थित रहे

No comments: