Translate

Thursday, June 21, 2018

जगह जगह योग शिविर के आयोजन

आगरा। पूरे विश्व में योग दिवस की तैयारियां जोरों पर है। जगह जगह योग शिविर के आयोजन के लिए भरपूर प्रयास के साथ योग शिविर लगाए जाएंगे। इसी क्रम में आगरा के एत्मादपुर में स्थित श्री सिद्ध गुफा सवाई आश्रम में योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे योग साधकों ने योग की जटिल क्रिया से मुख्य अतिथि और दर्शकों का मन अचंभित कर दिया। आश्रम व्यवस्था पर डॉक्टर दास जी आचार्य के नेतृत्व में करीब 10 दिन से चल रहे योग शिविर में बुधवार प्रातः काल में योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं महिलाओं बुजुर्गों और बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक सिंह के साथ नायब तहसीलदार डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर एवं सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर मौजूद रहे।एत्मादपुर के सवाई गांव में स्थित श्री सवाई सिद्ध गुफा आश्रम में सैकड़ों वर्षो से प्रतिदिन योग की नित्यक्रिया कराई जाती हैं जिसमें आसपास के गांव के लोग प्रतिदिन भाग लेते हैं। लेकिन विश्व योग दिवस को देखते हुए आज दिन बुधवार प्रातः 5:30 से 8:00 बजे तक योग मेले का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों तथा मुख्य अतिथि के सामने योग साधकों ने योग की जटिल क्रियाओं जिनमें नेति क्रिया धोती क्रिया और गर्भासन एवं बिच्छू आसन जैसी जटिल क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया साथ ही योग का महत्व भी बताया गया। योग के बाद योग मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नन्हे योग साधकों को उप जिलाधिकारी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए और इसके साथ ही उन साधकों को पुरस्कृत भी किया गया। योगाचार्य डॉक्टर दास लाल जी महाराज ने यूपी 18 न्यूज़ को बताया कि सिद्ध गुफा सवाई आश्रम में कराए जाने वाले योग क्रियाओं से वर्तमान समय में असाध्य एवं गंभीर बीमारियां जैसे ह्रदय रोग, रक्तचाप, तनाव, अवसाद, डिप्रेशन जैसी कई बीमारियों, खान-पान में अनियमितता और आहार-विहार की मनमानी जीवनशैली से आसानी से दूर किया जा सकता है। नन्हे-मुन्हे साधकों द्वारा की गई योग क्रियाओं को देखकर कार्यक्रम में मौजूद उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक ने कहा कि वे सैकड़ों योग कार्यक्रमों में अब तक जा चुके हैं लेकिन यहां किए गए आध्यात्मिक योग का महत्व ही अलग है और मैं चाहता हूं यहां से योग का प्रचार प्रसार देश-विदेश में प्रसारित किया जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: