Translate

Thursday, June 21, 2018

समाधान दिवस पर पहुंचे मंडलायुक्त। कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों का वेतन काटने का दिया आदेश

आगरा।। तहसील फतेहाबाद पर मंगलवार को चल रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस में अचानक मंडलायुक्त के. राममोहन राव पहुंच गए।मंडलायुक्त के राव राममोहन राव के अचानक पहुँचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में फैली अव्यस्थाओं को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने समाधान दिवस के रजिस्टर में लिखे फरियादियों के फोन नम्बर पर खुद फोन कर समस्या के समाधान की प्रगति के बारे में जानकारी ली लेकिन फरियादी ने अपना दुखड़ा रोकर उसकी हक़ीक़त बता दी। यह सुनते ही कमिश्नर के राममोहन राव का पारा चढ़ गया और तुरंत अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दे दिए। शमसाबाद के गोपालपुरा में महिलाओं ने राशन न मिलने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने पूर्ति निरीक्षक का वेतन रोकने के और एसडीएम को मौके पर जाकर समस्या के समाधान ‌के निर्देश दिए। साहवेद निवासी एक दलित महिला ने शिकायत की कि गांव के दबंग उस पर एक मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिस पर उन्होंने एसओ निबोहरा का समस्या के समाधान होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। धिमिश्री में एक जर्जर पंचायती ‌इमारत के निर्माण की शिकायत करने पर  मंडलायुक्त ने एडीओ पंचायत फतेहाबाद के वेतन रोकने के निर्देश दिए। समाधान दिवस की ‌शिकायतों का सही निस्तारण न करने पर ईओ शमसाबाद का 10 दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहाबाद से स्पष्टीकरण मांगे गए। एबीएसए शमसाबाद को लापरवाही बरतने को लेकर वेतन रोकने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि दबंग हैण्डपम्प से पानी नहीं पीने देते जिस पर फतेहाबाद थाने से मौजूद दरोगा का समस्या के समाधान तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्राम तालवृक्ष निवासी लालकिशन पुत्र रेवती प्रसाद से कमिश्नर ने फोन पर वार्ता की उसने बताया कि उसने नाली निर्माण के लिए समाधान दिवस में शिकायत की थी परन्तु अभी तक काम नहीं हो सका जिस पर मंडलायुक्त ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा। मंडलायुक्त ने समाधान दिवस की शिकायतों का ठीक से निस्तारण न होने पर एसडीएम फतेहाबाद पर भी गाज गिर गयी। मंडलायुक्त ने एसडीएम फतेहाबाद का वेतन रोकने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कमिश्नर द्वारा की गयी कार्यवाही से हडकंप मच गया। 

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: