Translate

Sunday, June 17, 2018

तीन सौ मीटर मार्ग निर्माण की दरकार चौपाल मे उठा सवाल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रमीण की बिधान सभा बिल्हौर के मंडल चौबेपुर में विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया इस दौरान ग्रमीणों की समस्याएं सुनी गई वैसे तो   गांव  अति पिछड़ा होने के कारण गांव में राशन , सौचालय,  पेंसन  लाइट की समस्या है ही लेकिन गाँव वालों की जो सबसे आवश्यक आवश्यकता है वो है गाँव मे मेंन रोड़ की बरसात के समय घर से बच्चे स्कूल के लिए निकलते है मंधना केलिए तो 100 में से 50 बच्चे ही स्कूल तक ही पहुच पाते है क्योकि बरसात में मिट्टी गीली हो जाने के कारण वो फिशल कर गिर जाते है लिहाजा उनको घर वापस जाना पड़ता है सबसे ज्यादा गाँव वालों का यही है गाँव वालों की ये माँग है कि मंधना विरत्यान से मात्र 3 किलोमीटर सड़क का निमार्ण हो जाय तो हमारे गाँव का नरक खत्म हो जाय।इस अवसर पर प्रवासी अनुराग श्रीवास्तव मंडल जी मंडल अध्यक्ष संतोष यादव मंडल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अरविंद पाल कुलदीप जायसवाल  व ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments: