Translate

Tuesday, June 26, 2018

योग ईश्वर को पाने का सुगम रास्ता : अभिजीत सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के नाना साहब स्मारक पार्क मे आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर युवा बिठूर भाजपा विधायक अभिनीत सिह' सांग ' ने योग के बारे लोगो को बताया। कहा हमारे भारत देश को देव भूमि कहा गया है। यहाँ एक से बढ़कर एक तपस्वी हो चुके है। जिन्होने साधना के मध्यम से स्वयं देवता को प्राप्त किया। योग वास्तव मे ईश्वर की आराधना फिर उसे पाने का सुगम मार्ग है इसके करने से एकाग्रता बाद शरीर को बलवान किया जा सकता है।इस मौके पर राणा सुरेन्द्र सिंह,पार्क प्रबन्धक ओमेन्द्र,भाजपा के क्रष्णमुरारी शुक्ला,प्रदेश अध्यक्ष अनिल द्विवेदी,आशीष यादव मौजूद थे।

No comments: