Translate

Thursday, June 28, 2018

विद्युत व्यवस्था जल्द ठीक न हुई तो सत्ता का विधायक चौराहे पर धरने में बैठेगा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।विद्युत व्यवस्था ठीक न होने के कारणवश क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आवश्यक बैठक तहसील सभागार में की। जिसमें विद्युत विभाग एसडीओ संजय कुमार जेई मनीष गौड़ अकमल से बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक न होने का कारण पूछा।तो बताया मुझे शासन की मंशा के अनुरूप जनता के लिए बिजली अगर न दी गई तो यहीं सत्ता का विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह चौराहे पर धरना देने के लिए बाध्य होगा।यह सुन कर विभाग के कर्मचारी दंग रह गए एसडीएम बी डी वर्मा तत्काल व्यवस्था ठीक करने की बात कही।एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था ठीक कर लीजिए।ग्रामीण बस्तियों को 2 से 3 घंटे लाइट मिलना मुश्किल है। आखिर क्या कारण है।क्षेत्र में दो मोटर का कनेक्शन है। लोग चार मोटर चला रहे हैं।आप टीम गठन कर जल्द निरीक्षण करिए लो वोल्टेज की समस्या से निजात क्षेत्र की जनता को मिलना चाहिए। अगर यह सब संभव नहीं है।तो आप कार्रवाई के लिए तैयार हो जाइए एसडीओ आपके बर्बर जेई आर के वर्मा के निरंतर शिकायत धन उगाही की मिल रही है।हमारी सरकार हर मामले में पारदर्शिता का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आपका जेई आपके विभाग का नाम बदनाम कर रहा है।ऐसे कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करें।इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विवेक शुक्ला युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी अतुल रस्तोगी शिवम राठौर आनंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज आसाराम सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: