आगरा ।। जिले के कस्बा फतेहाबाद मे आज निषाद समुदाय के लोगो ने जनपद आगरा के फतेहाबाद इटावा रेलवे लाइन रोक कर शासन प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष 17 जातियो के आरक्षण को लागू करने के संबंध मे ज्ञापन सौंपा गया जिसमे हाईकोर्ट की प्रति संकलन करते हुये और मझबार नाम से सभी पर्यायवाची मल्लाह केबट निषाद कश्यप कहार सभी जातियो को जातीय प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति को लागू करने के लिए आज ज्ञापन सौंपा गया और रेल रेलगाड़ी को रोककर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान मंडल उपाध्यक्ष बाबा बालक दास प्रदेश सचिव होतम सिंह निषाद जिलाध्यक्ष कोमल सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष अमरसिंह निषाद उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद जिला महासचिव संतोष शास्त्री मास्टर जवाहर सिह नेताजी मिडिया प्रभारी बीरेंद्र बर्मा निषाद अबदेश निषाद संजय निसाद गुङङूसिह महेश निषाद पुरनसिह निषाद प्रताप सिंह कार्य कर्ता आदि सेकङो लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे जोरो सोरो पर भीड़ का आक्रोश बडते हुये दिखाई दिया और सभी तहसील मे मजबार की पर्यायवाची मल्लाह केबट कहार कश्यप धीमर बिन्दु भर राजभर इन जातियो का अधिकारियों ने अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लागू नही किया है। नही बनाया तो बिशाल आंदोलन होने की चेतावनी नही बल्कि संकल्प ले लिया है और कहा है कि यदि शासन प्रशासन के अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश का स्वीकार नही किया घर-घर से प्रदेश सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करगे निषाद समुदाय के लोग आजतक कई बार ज्ञापन सौंप चूके है लेकिन अधिकारी टालमटोल करते है यदि शासन प्रशासन सोच ले नही तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment