Translate

Friday, June 8, 2018

रेलवे स्टेशन पर कंडम बोगी में लगी

आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 साइड लाइन पर खड़ी सवारी बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन की बोगी आग की लपटों में घिर गई। पूरी बोगी धू-धू कर जलने लगी। बोगी में आग लगने से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कुलियों, रेलवे कर्मचारियों और RPF के जवानों ने मिलकर आग लगी बोगी को अन्य बोगियों से अलग किया और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही थी।मौके पर रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे। सभी बुझाने में जुटे रहे। नल के पानी और बाल्टी मित्रों की सहायता से आग को बुझाने की मशक्कत की जा रही थी। फायर विभाग को भी सूचना कर दी गई। लेकिन फायर बिर्गेड की गाड़ी काफी देर से पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची आग पर काबू पाया जा चुका था। ऐसा बताया गया है कि 3 बोगियां कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की बराबर वाली लाइन पर खड़ी थी। जबकि एक बोगी यार्ड में खड़ी थी। करीब 4 महीने  से बोगियां खड़ी थी। चारों कंडम बोगियों को वापस रेल कारखाना भेजना था। रेलवे द्वारा इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है आखिर आग किन कारणों से लगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कंडम बोगी में लगी आग ने रेलवे के पास आग बुझाने के संसाधन नहीं है। जबकि कुछ समय पहले ही ग्वालियर में पटरी पर दौड़ती AC एपी एक्सप्रेस में आग लग गई थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: