फिरोजाबाद।। मनुष्य ने स्वास्थ्य जगत की खोज कर ली है जैसे , नये परीक्षण और तकनीक लेकिन साथ मे ही बहुत बीमारियों को दावत भी दे दी है ह्रदय रोग, डायबिटीज, रक्तचाप, डिप्रेशन, इन सबका कोई निजात नही है क्योंकि 70% मानशिक बीमारियां है शिविर का मुख्य उद्देश्य क्रोध से मुक्ति,स्वस्थ आपकी मुठी में, बच्चो को पालने की कला,आदि विषयों का समझना ,साथ मे प्रो, ई०वी०गिरीश बताएंगे कि कैसे आने अंदर के हीरो को पहचानाने के मंत्र, संबंधों में मधुरता लाने के गुड़, स्नेहपूर्ण जीवन जीने की कला की बारीकियां,आपका स्वास्थ्य आपके हांथो होने की परिभाषा, सकारत्मक चिंतन के टिप्स ओर बच्चो लालन पोषण की गहन अनुभोतियो पर चर्चा करेंगे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment