Translate

Saturday, April 7, 2018

प्रेमिका के नशे में चूर है वार्ड नम्बर 32 का पार्षद

प्रेमिका के लिए अपनी धर्मपत्नी को बुरी तरह पीटा

फिरोजाबाद।। वार्ड नम्बर 32 के पार्षद रविंद कुमार जोकि आये दिन अपनी धर्मपत्नी मंजूदेवी  निवासी हिमायुपुर के साथ मारपीट करता है ।मंजूदेवी का आरोप है कि जब से मेरे पति पार्षद बने है तब से शानूदुबे नामक महिला। निवासी महावीर नगर के साथ रहते है और जब घर आते है तो मेरे साथ मारपीट कर धमकी देते है कि तुझे छोड़ दूंगा। बताते चले कि जब आज सुबह मंजूदेवी ने अपने पति रविंद कुमार से कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे है तो इस बात पे रविंद कुमार को गुस्सा आ गया और अपनी धर्मपत्नी को बुरी तरह पीटा डाला।वही पार्षद जी आये दी अपनी पत्नी पर मारपीट के दौरान जबरदस्ती मकान नाम में कारना चाहते है ।पीड़ित का कहना है कि मेरे पति रविंद कुमार मेरे साथ नाममात्र रहते है हर समय अपनी प्रेमिका शानुदुबे के साथ ही रहते है। जबकि पीड़ित के दो छोटे बच्चे है अनुष्का(लड़की) व अमन (लड़का) अब देखना यह है कि अगर पार्षद जी ऐसे करेंगे तो इन बच्चो का भरण- पोषण कौन करेगा ।खास बात तो यह कि जब पार्षद जी अपने घर की समस्या का समाधान नही कर पा रहे तो वार्ड की समस्याओ का खाक समाधान करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: