Translate

Monday, March 12, 2018

सहकारी समिति के अध्यक्ष का स्वागत की गया

आगरा।। बरहन में क्रय विक्रय सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष केके शिवहरे व सचालक राकेश पाराशर का रविवार को बरहन में पुराने थाने के पास स्वागत किया गया स्वागत के दौरान पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा उर्फ अन्नी वर्मा राजकुमार दीक्षित एडवोकेट दलबीर सिंह एडवोकेट हरिओम सिंह। अमित दीक्षित सन्दीप शिवहरे मनोज वर्मा बन्टी दीक्षित राहुल जादौन अशवनी गौतम विनोद दिवाकर उर्फ बिन्नी गुड़ वाले किशन तिवारी बप्पल धाकरे डॉ सुधीर अग्रवाल तारा शंकर रामकुमार पारस चन्द्र दिवाकर महेश चन्द्र शर्मा आदि रहे मौजूद।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: