Translate

Monday, March 12, 2018

मेला एक दूसरे के भाईचारे की मिसाल

आगरा ।। बरहन थाना के अंतर्गत जामपुर गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष मेले के आयोजन किया गया इसका उद्धघाटन यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बौबी यादव ने किया। जिसमें नाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आदि जिलों से नाल उठाने वाले आये। इस मेले में पुरूष और महिलाओं ने खूब खरीदारी की। आज कल लोग मेलों का खूब लुफ्त उठा रहे हैं मेलों में जलेबियाँ की खरीदारी के साथ साथ चाट और पानीपूरी का भी स्वाद ले रहे हैं।जामपुर गांव के मेले में लोग जलेबियाँ व चाट की सबसे ज्यादा खरीदारी करते मिले। कहाबत है कि मेला एक दूसरे भाईचारे की मिसाल होती है जिसमें लोग एक दूसरे की गलतियों को भुलाकर एक स्थान पर एकत्रित होते हैं ।

रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: