Translate

Saturday, March 17, 2018

जाम में फंसा रायबरेली शहर अब आखिर कैसे मिले जाम से राहत

रायबरेली।।  जिस तरह दिन पर दिन बद से बदतर होती नजर आ रही है रायबरेली शहर की हालत नहीं मिल रहा है जनता को जाम से राहत जिस गली में देखो उस गली में जाम ही जाम नजर आ रहा है बताते चलें कि रायबरेली शहर हमें जाम से परेशान है आम जनता ज्यादा से ज्यादा देखा जाए तो रायबरेली शहर के हर चौराहे जैसे के सबसे ज्यादा लगने वाला जाम बस अड्डा चौराहे पर और रायबरेली शहर का कोई ऐसा चौराहा या गली नहीं बची है जिससे आम जनता ना परेशान हो निकलने की भी कोई रास्ता नहीं मिलती जिससे कि आम जनता निकल सके यहां तक एंबुलेंस या किसी अधिकारी की भी गाड़ियां भी देखा जाए तो जाम में अधिकतर फसी दिखाई देती है और यही नही एम्बुलेंस में जो मरीज़ को लाया ले जाया जाता है  वो एम्बुलेन्स भी जाम में बहोत बुरी तरह फसी रहती  है जिससे मरीज़ के परिवार वालो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आखिर कब और कैसे  इस जाम से राहत मिलेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: