Translate

Saturday, March 17, 2018

दबंगों ने किया महिला के पति पर जानलेवा हमला ,पुलिस प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली  क्षेत्र पसगवां के ग्राम भोगीपुर सेवाराम की निवासिनी सीमा देवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी सहित आलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसकी कोई सुनवाई नही कर रहा है। महिला ने घटना को कुछ इस प्रकार बताया है कि 3 मार्च को महिला अपने घर पर घरेलू कार्य कर रही थी तभी गांव के कुछ लोगो ने शराब आदि पीकर उसके गेट पर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया जिसको देख महिला का पति उन्हें मना करने के लिए गेट पर गया तो उक्त लोग उसके पति को मारने व पीटने लगे व धक्का देकर घर में घुस आये जिससे महिला के पति का सर बड़ी बेरहमी से फोड़ दिया व महिला व महिला की पुत्री के साथ अश्लील हरकतें भी की जिससे महिला ने शोर शराबा शुरू किया जिसको सुन आसपास के लोग दौड़े तब जाकर महिला की व महिला के पति की जान बची। जिसकी शिकायत महिला ने चौकी इंचार्ज सल्लिया से की परन्तु कोई सुनवाई न होने के कारण महिला ने पुनः शिकायत पसगवां थाना में की जिसके उपरान्त भी दबंगों पर कोई भी फर्क पड़ता नजर नही आया व पुनः दबंगों ने महिला के साथ-साथ महिला की बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी है। जिसके संदर्भ मे  महिला ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: