अगर आपका नाम नहीं ,तो यह कैम्प आपके लिए है खास
23 व 24 को विशेष कैम्प का आयोजन
रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । अगर आपके पास फोटो वाला पहचान पत्र है ,तो आप इस दो दिवसीय कैम्प में जाए ।कैम्प में मौजूद निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किसी वजह से आपका उसमे नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 से फार्म 6 भरवा कर मतदाता बनने का मौका पाए। इसके साथ ही आपका नाम लिस्ट में मौजूद है और आपका फोटो-युक्त पहचान पत्र नहीं है ,तो जिला अधिकारी को जानकारी अवश्य दे। किसी भी हाल में मौका हाथ से मत जाने दे ।जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर के क्रम में 23 फरवरी व 24 फरवरी, रविवार) को जनपद के सभी पोलिंग स्टेषनों पर विशेष कैम्प का आयोजन कराने के निर्देष प्राप्त हुए हैं इसके तहत कैम्पों में सम्बन्धित पोलिंग स्टेषन के बी0एल0ओ0 को निर्देष दिये हैं कि वह पोलिंग स्टेषन पर 05, 06, 07, 08 व 08ए की उपलब्धता के साथ उपस्थित रहेेंगे। कैम्प के दौरान बी0एल0ओ0 सार्वजनिक रूप से निर्वाचन नियमावली को पढ़कर सुनायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षा की है कि सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किन्ही कारणवष उनका नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 उनसे फार्म 6 भरवाकर नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि इन कैम्प दिवसों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नामित बी0एल0ए0 को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment