Translate

Saturday, March 17, 2018

इमरजेंसी हो या महिला वार्ड बद से बदतर होती नजर आ रही है हालत

रायबरेली ।। जनपद के जिला अस्पताल में नहीं बाज आ रहे डॉक्टर व उनके बाहर के कर्मचारी है दलालों का लगा रहता है जमावड़ा चाहे वह सफाई कर्मी हो  या फिर वार्ड बॉय से लेकर आशा बहुओं नहीं बज आ रहे हैं यह डॉक्टर आखिर अब कौन करेगा इन डॉक्टरों पर कारवाही जनता की जेबों पर खुलेआम डाल रहे हैं डाका बाहर के प्राइवेट दलालों से करवा है दलाली चाहे वह वार्ड बॉय हो या फिर आशा बहु  अब देखना यह है कि यह डॉक्टर आखिर कब सुधरेंगे यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर क्यों नहीं सुधरने का नाम ले रहे हैं यह डॉक्टर कोई भी मरीज जाता है तो सीधा उठाया कलम और लिख दी बाहर की पर्ची डॉक्टर  मरीज को भेज देते हैं जहां पर मेडिकल स्टोरों पर उनका कमीशन फिट रहता है अब कौन करेगा इन डॉक्टरों पर कार्यवाही महिला वार्ड से लेकर इमरजेंसी से लेकर कोई भी वार्ड  हो खुलेआम गरीब जनता मरीजों की  जेबों पर डाका डाल रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: