फिरोजाबाद । जनपद में सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। इस कार्यालय में बिना सुविधा शुल्क लिए छोटे से छोटा कार्य हो पाना संभव नहीं है। प्रदेश की भाजपा सरकार को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की बेनामी सम्पत्तियों तथा किये गये अनैतिक कार्यो की जाँच कराया जाना बेहद जरूरी है। वही सूत्र बताते है कि अध्यापकों का ट्रांसफर,पोस्टिंग में रिश्वत में करोडों की धनराशि अर्जित की हैं। ऐसे अधिकारी भाजपा सरकार को ठेंगा दिखातें हुए मनमानी करने पर तुले है। गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता से जुडें एक विद्यालय में बीएसए फिरोजाबाद, एबीएसए शिकोहाबाद विनोद पांडे, निलंबित एबीएसए तरुण कुमार ने भारी रिश्वत लेकर और पद का दुरुपयोग कर बाहरी व्यक्तियों को अध्यापन कार्य हेतु जबरन विद्यालय में नियुक्ति करना चाहते हैं। वही सूत्रों का कहना है कि यह सभी अधिकारी सपा नेताओं के इशारों पर कार्य कर रहे हैं। लोंगों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों पर नकेल कसे। सूत्रों का यह भी कहना है कि भ्रष्टअधिकारी भाजपा सरकार की नीतियों के विरूद्व कार्य कर रहें है। बता दें कि बीएसए के भ्रष्ट आचरण का संज्ञान लेते हुए शासन ने भ्रष्टाचार के एक मामलें में उस समय के ततकालीन कार्यवाहक बीएसए तरुण कुमार को निलंबित भी कर दिया गया है जिसकी जाँच शासन स्तर से चल रही है।उल्लेखनीय है कि श्री शिव शंकर लाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय साडूपुर,ब्लाक शिकोहाबाद के उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भारी सुविधा शुल्क लेकर बीएसए सच्चिदानंद यादव,एबीएसए शिकोहाबाद विनोद पांडे और निलंबित एबीएसए तरुण कुमार ने विद्यालय को हानि पहुंचाने एवं शिक्षण कार्य बाधित करने के उद्देश्य से जानबूझकर एकपक्षीय संस्तुति की तथा विद्यालय को हानि पहुंचाने हेतु निरन्तर साजिश रचते रहे।भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है के भ्रष्टाचार में गोते लगाने वाले बीएसए सच्चिदानंद यादव एबीएसए, शिकोहाबाद विनोद पांडे तथा निलंबित एबीएसए तरुण कुमार की बेनामी संपत्तियों तथा भ्रष्टाचार की प्रदेश सरकार द्वारा जांच कराए जाने की जोरदार मांग की हैं। कहा कि भ्रष्ट आचरण से बनाई गई संपत्ति की जांच से ही उनके भ्रष्ट आचरण की गतिविधियां सामने आ जाएंगे। एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि एबीएसए शिकोहाबाद विनोद पांडे बाहरी व्यक्तियों से रिश्वत लेकर बिना किसी आदेश के उक्त विद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति करा रहें हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment