Translate

Tuesday, June 27, 2017

बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी

बारातियो से भरी स्विफ्ट डिजायर नहर में जा गिरी

पांच लोग हुए घायल-तीन की हालत गंभीर

फ़िरोज़ाबाद।।एत्मादपुर से फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र खडीत मिलावली जा रही बारातियो से भरी नई स्विफ्ट डिजायर कार देर सायं थाना जसराना के पटीकरा नहर ने जा गिरी। आनन् फानन में जानकारी होने पर मौके पर सीओ जसराना संजय वर्मा और एसओ संजय यादव पुलिस बल सहित पहुँचे। कार में सवार पाँच लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। जिसमे तीन की हालत अत्यधिक गंभीर होने पर फ़िरोज़ाबाद रैफर किया गया।कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: