Translate

Friday, June 30, 2017

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 


शाहजहाँपुर। राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु की अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने पोषण मिशन के अन्तर्गत गोद लिये गांवों के 20 अधिकारियों द्वारा अपनी सत्यापन/भ्रमण रिर्पोट न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है। इस पुण्य व कल्याणकारी कार्य में सभी सहभागिता निभायें। बैठक में प्र0जिलाधिकारी ने पाया कि ददरौल, कांट, मिर्जापुर, तिलहर, निगोही एवं शहरी बाल विकास परियोजनाओं की डाटा फीडिंग नहीं की गयी है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डाटा फीडिंग न कराने वाले सी0डी0पी0ओ0 के वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण माॅगने के निर्देश दिये। उन्होने पाया कि जिले में 46932 गर्भवती महिलाओं में 10905 महिलाओं के खून की जांच हुई है, जिनमें 2305 महिलायें एनीमिक पायी गयी हैं। 124 एनीमिक महिलाओं को उपचारित किया गया है। 3212 पैदा हुए नवजात शिशुओं में 202 बच्चे ढाई किलो से कम वजन के पाये गये। पैदा होने के बाद 3010 शिशुओं को तत्काल स्तनपान कराया गया। प्र0 जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में ओ0डी0एफ0 हुए गांवों को भी कुपोषण मुक्त गांव बनाना है। जिसके अन्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा शत-प्रतिशत शौचालय बनाने व सफाई व्यवस्था अच्छी रखने पर 75 नम्बर मिलेंगे। ग्राम विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, व शिक्षा विभाग द्वारा अपने विभाग के पूर्ण कार्य करने पर नम्बर मिलेंगे। उक्त अवसर पर यूनीसेफ की सुश्री अनीता ने रिर्पोट से अवगत कराया। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने प्राप्त रिर्पोट एवं कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। बैठक सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments: