Translate

Thursday, June 15, 2017

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से 800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। विकास खण्ड मदनापुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुये जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने समापन किया। विकास खण्ड मदनापुर के अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित किये तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन तथा विचारो पर आधारित जिला सूचना कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से स्कूल कालेजो के बच्चों की हुई प्र्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कृत करते हुये उन्हंे प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पूर्व विधायक देवेन्द्रपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख आरती देवी, जिला विकास अधिकारी श्री उग्रसेन यादव, सहायक निदेशक सूचना के0एल0चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट देते हुये कहा कि इन अतिकुपोषित बच्चों को साफ-सुथरा रखे और बच्चांे को जब भी खाना खिलाये तो अपना हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें तथा यदि बच्चें अपने हाथ से खा रहे है तो उनका हाथ साफ करके ही उन्हें खिलाये। जिलाधिकारी के आहवाहन पर अतिकुपोषित बच्चों के लिये न्यूट्रीला के 500 पैकेट विकास खण्ड द्वारा दिया गया। जिसमें 100 पैकेट ब्लाक प्रमुख, 100 पूर्व विधायक, 100 पैकेट ग्राम कुनिया के ग्राम प्रधान जदुवीर सिंह, 100 पैकेट ग्राम प्रधान सिकन्दरपुर कंला सरोजा देवी, 100 पैकेट ग्राम मदनापुर की ग्राम प्रधान विश्वकान्ती पत्नी महेशपाल सिंह ने दान किया। उसी तरह 200 पैकेट उपनिदेशक कृषि द्वारा तथा 100 पैकेट जल निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा बच्चों के सेहत के लिये दान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अतिकुपोषित बच्चों को एक माह के अन्दर सामान्य श्रेणी में लाना है।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में अर्पूव मिश्र, राधव शुक्ला व नेतान्शी सिंह तथा इण्टर के अंकिता सिंह, राजन श्रीवास्तव, धीरज सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर पुरस्कृत करते हुये प्रोत्साहित किया। उसी तरह लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह तथा प्रदूषण पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी हेतु सृष्टि ंिसह को भी जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। विकास खण्ड की ओर से 5 हैण्डपम्पों की रिबोर हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम विनय पाल को 1.80 लाख रूपये के चेक जिलाधिकारी ने वितरित किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो द्वारा 3644 लाभार्थियों विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये मौके पर लाभान्वित भी किया गया। मदनापुर विकास खण्ड में लगी उक्त अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में अच्छी व्यवस्था करने पर जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी (पं0) राजेश शर्मा सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों के कार्य की प्रसंशा की।

No comments: