बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता की बेहतरीन मिसाल - अग्निहोत्री
शाहजहाँपुर। जिले के स्वतंत्रता सग्राम आन्दोलन के महानायक शहीद पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती समारोह कार्यक्रम का आयोजन पं0 रामप्रसाद बिस्मिल उद्यान खिरनी बाग में जिला राष्ट्रीय एकीकरण विभाग एवं संकल्प संस्था के सहयोग से मनाया गया। प्रातः 6 बजे हवन पूजन करते हुये पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। उक्त अवसर पर समाजसेवी श्री राजाराम ने कहा कि यह क्षेत्र बड़ा ही पावन है। इस धरती पर महामानव एक साधारण परिवार में पैदा हुआ था। वह अपनी क्रियाकलाप से जीवन में धन्य हुआ। पं0 रामप्रसाद बिस्मिल की प्रेरणा से ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां एवं अन्य क्रान्तिकारियों का मकसद था कि उन्हें अपना देश आजाद कराना है। जान की परवाह न करते हुये देश की आजादी के लिये अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह धरती वीर जवानो की है यहां पग पग पर देशभक्त पैदा होते हैं। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने जो विचार और भावना लेकर देश के लिये फासी पर चढ़ कर अपना बलिदान दिया वह हम सबके लिये प्रेरणादायक है। संस्था के महासचिव हिमांशु पराशरी ने कहा कि बिस्मिल अद्वितीय मेघा के धनी तथा शस्त्र तथा शास्त्र दोनो में पारंगत थे। सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है कि जोर कितना बाजुए कातिल में है। बिस्मिल द्वारा रचित यह गीत उस समय क्रान्तिकारियों का प्रेरणा श्रोत था। योग विज्ञान संस्थान के उपप्रधान रामनिवास अग्निहोत्री ने कहा कि युवा बिस्मिल के बताये आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना सार्थक योगदान दे सकते है। बिस्मिल और अशफाक की दोस्ती हिन्दु मुस्लिम की एकता का बेहतरीन मिसाल थी। दोनो क्रान्तिकारी एक ही थाली में खाना खाया करते थे। उक्त अवसर पर अशोक मिश्रा, आशीष गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये प्रारम्भ में आर्य समाज के विद्वान बलवीर शास्त्री, प्रेमबिहारी लाल गुप्ता के0के0सक्सेना ने विधि विधान से हवन सम्पन्न कराया। उक्त अवसर पर डा0 अवधेश मणि त्रिपाठी ने तथा संगठन के मंत्री ज्ञानेश चन्द्र मिश्रा ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर चन्द्रवीर गंगू, अजय गुप्ता, करूणेश अवस्थी, ओ0पी0मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, महेश चन्द्र द्विवेदी, सुभाष अवस्थी, तेजवीर गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, गीता द्विवेदी, मंजू गुप्ता, संतोष मिश्रा, सरदार रविन्द्र सिंह राकेश त्रिवेदी, डा0 हरिनाथ झा, शिवकुमार त्रिपाठी, डा0 एस0के0मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, संरक्षक सुनील अग्निहोत्री, संजीव सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता सहित सूचना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment