Translate

Wednesday, June 14, 2017

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र




शाहजहाँपुर। 21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया।उक्त पूर्वाभ्यास आयुध वस्त्र निर्माणी के जे0सी0एफ0 सुशील सिंह, सी0ई0ओ0 नागेश पाण्डेय, ओ0सी0एफ0 के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने दीप प्रज्जवलित कर महार्षि पंताजलि के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डा0 अवधेशमणि त्रिपाठी ने जिला प्रशासन व ओ0सी0एफ0 के अधिकारियों, कर्मचारियों को विधिवत योग प्रशिक्षण देते हुये विभिन्न योगासनो तथा सूक्ष्म क्रियाये, तारआसन, वृक्षासन, हस्तपादासन, अर्द्धचक्रासन, वक्रासन, वज्रासन, अर्द्धपुष्टासन, शंशाकसन आदि के विषय में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण के अवसर पर उन्होंने स्पाईन पेन, ब्लड प्रेशर, ह्दयरोग, स्वशन, हड्डीरोग आदि रोगो को दूर भगाने के लिये योगासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर योग शिक्षक रानू शर्मा, महिला योग प्रमुख गीता पाण्डेय ने भी योग क्रियायें करते हुये व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

No comments: