Translate

Tuesday, June 27, 2017

पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश

पेयजल व् जलभराव समस्या को दूर करने के दिए निर्देश

29 को प्रात आठ बजे करेंगे पौधरोपण-लगाये जायेंगे करीब 125 पौधे*

कई साल पहले राजकुमार द्वारा लगाये गए पेड़ के बड़े होने पर थपथपाई उसकी पीठ

बोले-सब कुछ खुद के खर्चे से कराएंगे दुरुस्त

फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडे की एक बार फिर से दरियादिली देख ग्रामीणों ने उनकी काफी सराहना की। बीते माह मक्खनपुर में एसएसपी अजय कुमार द्वारा खुद गोद लिए गए जूनियर व प्राइमरी विद्यालय का आज उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही कमियो को देखते हुए फर्श पर टाइल्स लगवाने, बरसात में जलभराव से रोकथाम के उपाय करने, रसोई बनवाने, पंखा, लाइट, बाथरूम, नल व् शौचालय को ठीक करवाने की बात कही। विद्यालय के पीछे कुछ लोगो द्वारा आये दिन गंदगी डालने की बात सामने आई इस पर एसएसपी ने खुद पीछे जाकर लोगो को आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी साथ ही इंस्पेक्टर मक्खनपुर ध्यान सिंह से आगे ऐसा होने पर कार्यवाही करने की बात कही। सूखे हैंडपम्प को ठीक कराने की बात ग्राम प्रधान मुन्नी देवी से कही। साथ ही विद्यालय के अंदर बरगद के पेड़ के नीचे बाउंड्री कराकर चबूतरा बनबाने की बात भी कही। जिससे बच्चे गर्मी में पेड़ की छाँव में बैठ सके। स्कूल के पार्क में नयी घास, पेड़ पौधे लगवा कर उसे ठीक कराएँगे ऐसा भी कहा। उन्होंने सालो पहले यहाँ बरगद का पेड़ लगाकर उसकी नियमित देखभाल करने वाले राजकुमार कठेरिया को बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई। क्योंकि वह पेड़ अब बड़ा हो चुका था। उन्होंने कहा आगे वे राजकुमार को इस नेक कार्य के लिए पुरस्कृत भी करेंगे। आगे बताया गुरूवार 29 जून 2017 को वे फिट यहाँ आएंगे और 100 से 125 तक पौधे रोपित करेंगे। एक सवाल कि विद्यालय में आने वाले सारे खर्चे सरकार देगी या आप पर कहां स्कूल हमने गॉड लिए हैं तो खर्चे भी हम ही करेंगे। उनकी इस बात पर ग्रामीणों की ख़ुशी से आंसू छलक उठे। क्योंकि अभी तक किसी ने इस और ध्यान देकर इतनी बड़ी बात नहीं कही। सबने कहा वास्तव में एसएसपी का दिल बहुत बड़ा है।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: