गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रथम श्रेणी न्याययिक मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि लावारिस अवस्था में मिले बालक को बाल कल्याण समिति ने विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर खीरी भेज दिया। उन्होंने बताया कि थाना खुटार के अन्र्तगत गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला था। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को किशोर न्याय (बालको की देखरेख) संरक्षण अधिनियम के विरूद्ध ग्राम रसवां कला निवासी रामऔतार की सुपुदर्गी में दे दिया। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति को जब मामले की जानकारी मिली तो समिति ने बालक को पेश करने का आदेश थानाध्यक्ष खुटार को दिया। थाना खुटार में तैनात उप निरीक्षक गुड्डू सिंह ने बालक को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद बालक की उचित देखभाल व संरक्षण के लिये न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने बालक को विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर-खीरी पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित किया। उक्त कार्यवाही के दौरान न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के मुकेश कुमार ंिसह, सुयश सिन्हा, जीशान अहमद आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment