जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में गत दिवस जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी0सी0सी0 की समीक्षा बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्योग बन्धु की समीक्षा एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सदस्यों की जो समस्यायें हैं उन्हें समयान्तर्गत निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतें बैंकों की तरफ से ऋण लेने के सम्बन्धित में आती हैं। शिकायतों को कम करने के लिए बैंक लाभार्थी को जांच कर ऋण दें। जिससे शिकायतों में कमी आयेगी। उन्होंने पाया कि समूह के खाता खोलने में बैंके अधिक समय लेती हैं। जिससे लाभार्थियों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने बैंकों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समूहों के खाता समय से खोलें। उन्होंने वार्षिक ऋण योजना 2017-18 की प्रथम तिमाही की मई माह तक प्रगति की समीक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर समीक्षा की। डिजीटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने व अत्यधिक लोगों को इससे जोड़ने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डिजीटल पेमेन्ट से जोड़ा जाये। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र एवं समाज के कमजोर वर्गो के लिए ऋण, शिकायतों के निस्तारण एवं समयानुसार प्रतिवेदन आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बैंकों का टारगेट कम है वह अतिशीघ्र अपना लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने एल0डी0एम0 सी0एल0 जोशी को निर्देश दिये कि बैठक में जो बैंक अनुपस्थित हैं उन बैंको के अधिकारियों को डी0ओ0 लेटर भिजवायें। उन्होंने बैंको को यह भी निर्देश कि सरकार द्वारा जो योजनाएं लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए हैं उस योजना को बोर्ड पर लिखवायें। जिससे बैंकों में खाताधारक आते हैं उनको उस योजना के बारे में जानकारी मिल सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, डी0एच0ओ0, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, अधिकारी विद्युत, उद्योगपति रामचन्द्र सिंघल, तलवार साहब, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment