आॅनलाइन पंजीकरण के माध्यम से पहले ओओ पहले पाओ के आधार पर धान, उर्द, मूँग का बीज उपलब्ध कराया जायेगा
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चैधरी ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम हेतु धान का बीज जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पहुँच चुका है। समस्त किसानों को आॅनलाइन पंजीकरण के माध्यम से पहले ओओ पहले पाओ के आधार पर धान, उर्द, मूँग का बीज उपलब्ध कराया जायेगा। किसानों द्वारा बीज का पूरा मूल्य देकर बीज क्रय किया जा सकता है। बीज की देय अनुदान डी0वी0टी0 के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे पहुँचाई जाएगी। विभिन्न फसलों की उपलब्ध प्रजातियाँ हैं। धान-एन0डी0आर0-3112, एन0डी0आर0-2064 (आधारीय बीज) उर्द-आजाद- मूँग-एस0यू0एम0-16 किसान भाई राजकीय बीज भंडारों से बीज लेवर समय से स्थापित कर लें ताकि धान की रोपाई कार्य समय से हो सके। प्रत्येक किसान को 30 किलाग्राम हेक्टेयर दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर हेतु 60 किलोग्राम धान का बीज दिया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment