kकारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी
फिरोजाबाद।।हाल ही में एक कारोबारी से हुई लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। बुधवार को एक और कारोबारी लुटेरों का शिकार बन गया। तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला दुर्गा नगर निवासी चूड़ी कारोबारी विवेक गोयल बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर जा रहे थे। मुहल्ला चौबान स्थित मोहन-दे माता मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक लुटेरे ने उनकी एक्टिवा की चाबी निकालते हुए नाली में फेंक दी और फिर उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दो लुटेरों ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी व जंजीर छीन ली। इसके बाद जेब से आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट मुहल्ला दुली की ओर भाग गए। शोरगुल पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना से कारोबारियों में आक्रोश पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी करने के साथ ही समीप में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तीनों लुटेरे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के सहारे लुटेरों की जानकारी में जुट गई है। घटना की सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और घटना से एसएसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दें हाल ही में दुर्गा नगर गली संख्या सात में एक चूड़ी कारोबारी से नगदी, मोबाइल और एक्टिवा लूट ली थी, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं पकड़ सकी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment