Translate

Friday, June 16, 2017

रूकनपुर में दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष पथराव,,फायरिंग, बबाल में दोनों पक्षों से करीब 12 घायल

रूकनपुर में दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष पथराव,,फायरिंग, बबाल में दोनों पक्षों से करीब 12 घायल

एसएसपी अजय कुमार सहित पूरे जिले का फ़ोर्स मौके पर

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के रूकनपुर में दो विशेष समुदाय के पक्षों में हॉटल पर खाने के पैसे न देने को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण किया कि दोनों और से पहले पथराव, फिर चार पांच फायर, फलों के ठेले पलटे गए। विवाद से पूरे रुकनपुर में दहशत का माहौल कायम हो गया। दोनों पक्षों से करीब 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर एसएसपी अजय कुमार, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज सहित पूरे जिले का पुलिस फ़ोर्स पहुँच गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: