जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर कर्नल शिरोमणि मिश्रा ने विगत माह 20 मई 2017 को हुई बैठक में जो जिलाधिकारी द्वारा जो दिशानिर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही से अवगत कराया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विगत माह में बैठक में पूर्व सैनिकों के द्वारा राशन की दुकानों का 5 प्रतिशत पूर्व सैनिकों के आरक्षण के विषय में बताते हुए कहा कि सैनिकों को दुकाने मिलना चाहिए। पूर्व सैनिकों के लिए कितनी राशन की दुकाने आवंटन हैं और कितनी राशन वितरण की दुकानें हैं और कितनी राशन की दुकाने रिक्त चल रही हैं। उसकी सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा अभी तक सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने जिलापूर्ति विभाग से कहा कि उक्तानुसार सूची उपलब्ध करायंे। थानों मे जमा पूर्व सैनिकों के शस्त्रों को वापस कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि आॅनलाइन सिस्टम खुलने पर लाइसंेस/शस्त्र की कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा है कि सभी पेंशन प्राप्त सैनिक/उनकी विधवायें आधारकार्ड अनिवार्य रूप से जमा कर दें। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सहित सैनिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment