Translate

Sunday, June 18, 2017

मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी

मरीज़ को देखने आये युवक की मोटर साइकिल चोरो ने पार कर दी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली,उ0,प्र,जिले मे बेख़ौफ बदमाशों का जो बोलबाला है उसमें तो न आमजन नागरिक हैरान है बल्कि जिले की कानून व्यवस्था को भी बदमाशों ने चकनाचूर कर दिया आज की जो घटना रायबरेली की  प्रकाश मे आई  है  उससे तो पूरे पुलिस महकमा को इन बेखौफ बदमाशों ने सवालों से घेर दिया है बताते चलें कि आज लगभग 12:00 बजे जिला मुख्यालय के बचत भवन में जैसे ही पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले भर के पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग चल रही थी कि उसी दौरान अज्ञात चोरो ने सिंमहेंन्स  अस्पताल में मरीज को देखने आए एक युवक की बाइक यूपी 33 .9811  Splendor Pro उड़ा ले गए जब की घटना स्थल से मीटिंग स्थल की दूरी मात्र 30  मीटर की दूरी होगी जहां पर अंदर से लेकर बाहर तक पूरे जिले के सिपाही बाहर अपने वाहनों पर बैठे रहे जानकारी के मुताबिक चक भीखम पुर निवासी अजय गुप्ता अपने एक रिश्तेदार मरीज को अस्पताल देखने आये थे जहां उन्हें चोरो का शिकार होना पड़ा

(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)

No comments: